होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

राजिम कुंभ कल्प मेला आज से शुरु : राज्यपाल डेका करेंगे शुभारंभ, बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुण्य स्नान में होंगे शामिल ...

राजिम कुंभ कल्प मेला आज से शुरु : राज्यपाल डेका करेंगे शुभारंभ, बड़ी संख्या में श्रद्धालु पुण्य स्नान में होंगे शामिल ...

राजिम : छत्तीसगढ़ में राजिम कुंभ कल्प मेला से शुरू होने जा रहा है। इस वर्ष प्रसिद्ध राजिम में  कुंभ कल्प आज भव्य तैयारियों के साथ प्रारंभ हो रहा है। ये मेला माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक यानी 12 से 26 फरवरी तक चलने वाली है। राज्यपाल रमेन डेका इस पावन आयोजन का आज शुभारंभ करेंगे। वहीं देशभर से प्रतिष्ठित संत-महापुरुषों की उपस्थिति इस अवसर पर महाकुंभ को दिव्यता प्रदान करेगी। 

आध्यात्मिक केंद्र के रूप में बनाई पहचान :

राजिम कुंभ कल्प न केवल छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक पर्यटन और आध्यात्मिक केंद्र के रूप में एक महत्वपूर्ण अपनी पहचान बनाई है। बता दें कि यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए न केवल सामाजिक एकता बल्कि सांस्कृतिक समृद्धि और आध्यात्मिक ऊर्जा का भी स्रोत है। जो  एकता का संदेश देती है। कुंभ में  इस वर्ष के विशेष रूप से भव्य सत्संग दरबार, संत समागम, भागवत कथा और आंचलिक और राष्ट्रीय कलाकारों के द्वारा की गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां इस बीच  प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगी। 
 
प्रख्यात महापुरुष होंगे शामिल : 

इन पावन तिथियों पर हजारों श्रद्धालु महानदी में पुण्य स्नान कर भगवान श्री कुलेश्वर महादेव, श्री राजीव लोचन, बाबा गरीबनाथ, लोमष ऋषि आश्रम और दानदानेश्वर के दर्शन कर आध्यात्मिक का लाभ प्राप्त करते हैं। इस विराट संत समागम का आयोजन 21 से 26 फरवरी तक होगा, देशभर से प्रख्यात संत महापुरुष यहां पर प्रवचन देने आएंगे।  
 


संबंधित समाचार