रायपुर : प्रदेश के राजधानी रायपुर के सिविल रेलवे स्टेशन के पार्किंग ठेका को रद्द कर दिया गया है.इसी में रेलवे ने ठेकेदार को 30 दिन में काम समेटने का नोटिस जारी किया है.इसके साथ ही स्टेशन पर बढ़ती गुंडागर्दी और अवैध वसूली और यात्रियों को छोड़ने आने वालों के साथ मारपीट की शिकायते भी लगातार मिल रही थी. इस पर रेलवे के आला अधिकारियों ने शिकायतों की जांच के बाद यह निर्णय लिया है. वहीं इसके आधार पर ही समेटने रेलवे ने इन ठेकेदारों 30 दिन का नोटिस जारी किया है.