होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

कार्य में लापरवाही बरतने पर रायपुर कमिश्नर महादेव कावरे ने गरियाबंद बीईओ को किया सस्पेंड 

कार्य में लापरवाही बरतने पर रायपुर कमिश्नर महादेव कावरे ने गरियाबंद बीईओ को किया सस्पेंड 

रायपुर। रायपुर कमिश्नर महादेव कावरे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गरियाबंद विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरपी दास को निलंबित कर दिया गया है। बीईओ दास के द्वारा ग्रिमविहीन व्यवहार और विलंबकारी कार्य के चलते यह एक्शन लिया गया। 

गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल के पास दास की कार्यशैली को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थी। शिकायतों की जांच के बाद पुष्टि होने पर आरपी दास द्वारा पेश किये गए कार्य में गंभीर दोष पाए गए। 

इसके आधार पर जिला कलेक्टर गरियाबंद के प्रतिवेदन के अनुसार, आरपी दास को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।  निलंबन की अवधि में दास का मुख्यालय एवं कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी छूरा निर्धारित किया गया है. उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता भी दिया जाएगा। 


संबंधित समाचार