होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

मध्यप्रदेश में भी बरिश का रेड एलर्ट जारी, भारी बारिश के बाद भोपाल के तीन डैम के गेट खुले, दोपहर बाद खुलेंगे और भी बांधों के गेट

मध्यप्रदेश में भी बरिश का रेड एलर्ट जारी, भारी बारिश के बाद भोपाल के तीन डैम के गेट खुले, दोपहर बाद खुलेंगे और भी बांधों के गेट

MADHYAPRADESH : एक बार फिर मध्यप्रदेश में जोरदार बारिशों का दौर शुरू हो गया है, मध्यप्रदेश में छोटी-बड़ी सभी नदियों में क्षमता से ज्यादा पानी आ चुका है। डैम ओवरफ्लो होने लगे हैं। राजधानी भोपाल में अब तक 31 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 4 इंच ज्यादा है। यहां रात 1 से बजे जोरदार बारिश हो रही है। । भोपाल से गुजरी कलियासोत नदी के उफान पर आने के बाद दामखेड़ा और मर्दाना टोला में 70 परिवारों को शिफ्ट करने की नौबत आ गई थी। भिंड में भी कल से ही तेज बारिश का दौर जारी है। बारिश का पानी कलेक्ट्रेट और अस्पताल में भी घुस गया था। कई निचली बस्तियों में भी जलभराव हो गया।

पिछले 24 घंटे के भीतर उमरिया में सबसे ज्यादा बारिश हुई। यहां पर 142 MM यानी करीब छह इंच बारिश हो गई। मौसम विज्ञानं विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान भोपाल, ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के जिलों में अति भारी बारिश होगी। अन्य जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। यहां ढाई से 8 इंच तक पानी गिर सकता है। 22-23 अगस्त तक सिस्टम एक्टिव रह सकता है। भारी बारिश के बाद नर्मदापुरम जिले के कैचमेंट एरिया पचमढ़ी और बैतूल तवा डैम के गेट खोलने पड़े। शनिवार रात 11 बजे से डैम के 3 गेट 3 फीट तक खोले गए थे, जिनकी संख्या बढ़ाकर अब 5 कर दी गई है। सभी पांच गेटों को 7-7 फीट तक खोला गया है। वहीं भोपाल में रातभर से जारी बारिश के बाद कलियासोत के 13 में से 2, भदभदा के 11 में से एक और केरवा के आठ में से 5 गेट खुल गए। दोपहर बाद और भी गेट खुल सकते हैं। वहीं बारिश में डैम में नहाना एक आरक्षक को महंगा पद गया, दरअसल उमरिया के महानदी पर बने करहिया डैम में  आरक्षक प्रीतम बैगा नहाने पहुंच गया, और अचानक संतुलन खो कर तेज बहाव में बह गया। जानकारी लगते ही चंदिया पुलिस के साथ मौके पर SDERF के अधिकारी और टीम पहुंची और आरक्षक की तलाश में जुट गई। नदी उफान में होने के कारण आरक्षक को खोजने में दिक्कत हो रही है।


संबंधित समाचार