होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Holi Special Train 2025: होली पर रेलवे चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें, इस दिन से संचालन होगी शुरू , शेड्यूल जारी

Holi Special Train 2025: होली पर रेलवे चलेगी कई स्पेशल ट्रेनें, इस दिन से संचालन होगी शुरू , शेड्यूल जारी

रतलाम : होली के त्योहार पर अगर आप भी घर जाने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके लिए है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन 10 से 13 मार्च के बीच संचालित होगी। जिसको लेकर रेलवे ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है। यह स्पेशल ट्रेन  पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल से भी संचालित की जाएगी। 

इसके साथ ही यह स्पेशल ट्रेन उधना रेलवे स्टेशन से दानापुर के मध्य अप और डाउन एक-एक फेरा संचालन की जाएगी। स्पेशल ट्रेनों को रतलाम रेल मंडल के गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन सहित अन्य स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया गया है। रेलवे ने त्योहार और ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिए। 

होली स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

10 मार्च 2025 को गाड़ी संख्‍या 09053 उधना दानापुर स्‍पेशल ट्रेन, उधना से 14.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम स्टेशन पर 21.00 बजे पहुंचेगी. यहां से उज्जैन के लिए 21.10 मिनट पर रवाना होकर ट्रेन 22.50 पर उज्‍जैन पहुंचेगी. इसके बाद 22.55 मिनट पर आगे रवाना होकर 12 मार्च को 00.45 मिनट पर दानापुर पहुंचेगी 

गाड़ी संख्‍या 09054 दानापुर उधना स्‍पेशल 12 मार्च 2025 को दानापुर से सुबह 06.00 बजे उधाना के लिए प्रस्थान करेगी, जो 13 मार्च को सुबह 06.30 मिनट पर उज्‍जैन पहुंचेगी. यहां से रतलाम के लिए 06.35 मिनट पर रवाना होगी. रतलाम स्टेशन पर 08.15 मिनट पर पहुंचेगी, जो 08.25 मिनट पर आगे के लिए रवाना हो जाएगी. 13 मार्च को स्पेशल ट्रेन 14.30 मिनट पर उधना पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

इस होली स्पेशल ट्रेन का दोनों ओर से इन स्टेशनों पर ठहराव दिया है. सायन, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, उज्‍जैन, संतहिरदाराम नगर, बीना, सागर, दामोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं.दीनदयाल उपाध्‍याय नगर, बक्‍सर एवं आरा स्‍टेशनों पर ये ट्रेन रुकेगी. यह ट्रेन स्‍लीपर और सामान्‍य श्रेणी कोच के साथ संचालित की जा रही है, जिससे अधिक से अधिक मध्यम वर्गीय एवं कामकाजी लोग होली का त्योहार मनाने के लिए अपने घर तक जा सकेंगे.


संबंधित समाचार