होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

RAILWAY NEWS: यात्रियों के लिए जरूरी सूचना ! रेलवे ने इन रूट्स पर चलने वाली 33 ट्रेनें को किया कैंसिल, कई के बदले रूट

RAILWAY NEWS: यात्रियों के लिए जरूरी सूचना ! रेलवे ने इन रूट्स पर चलने वाली 33 ट्रेनें को किया कैंसिल, कई के बदले रूट

जबलपुर। रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, रेलवे ने एक बार फिर 33 ट्रेनें को कैंसिल कर दिया है। साथ ही कई ट्रेनों के रूट भी डाइवर्ट कर दिए है। जिसके चलते यात्रियों को 14 से 22 जुलाई तक सफर करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। खास तौर पर  मुंबई, पुणे की यात्रा करने वाले को काफी परेशानी होगी। 

सभी गाड़ियां मध्य रेल के भुसावल मंडल में रेल अधोसंरचना संबंधी कार्यों के कारण निरस्त की गई हैं। रेलवे के अनुसार भुसावल-खंडवा रेलखंड में अमान परिवर्तन एवं खंडवा यार्ड रिमाॅडलिंग का कार्य होना है। इस नई रेल लाइन को जोड़ा भी जाना है। कुछ ट्रेनों के निरस्त होने से अप-डाउनर्स को भी परेशानी होगी।

जबलपुर की ये गाड़ियां प्रभावित

जबलपुर होकर संचालित होने वाली 11115 भुसावल-इटारसी-भुसावल एक्सप्रेस 14 से 22 जुलाई तक निरस्त रहेगी। इसी अवधी में 19013 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस का संचालन भी नहीं होगा। वापसी में 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस 15 से 23 जुलाई तक नहीं चलेगी। 14 से 21 जुलाई के बीच 02185 रीवा-सीएसएमटी एक्सप्रेस व वापसी में 02186 सीएसएमटी-रीवा एक्सप्रेस 15 से 22 जुलाई तक नहीं चलेगी।

15, 17 एवं 20 जुलाई को 12187 जबलपुर-सीएसएमटी गरीबरथ एक्सप्रेस का संचालन नहीं होने से वापसी में भी यह गाड़ी 12188 सीएसएमटी-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस नहीं चलेगी। 14 से 22 जुलाई तक 02132 जबलपुर-पुणे विशेष गाड़ी के नहीं चलने के कारण इसका 02131 वापसी में पुणे-जबलपुर फेरा 15 से 22 जुलाई तक निरस्त रहेगा।

14 से 24 जुलाई के बीच ये 21 गाड़ियां भी निरस्त

रेल अधोसंरचना निर्माण कार्य के कारण पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली कुछ अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हुई है। इसमें महाराष्ट्र को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाली 21 गाड़ियां सम्मिलित है। निरस्त की गई गाड़ियां में 22172-71 रानी कमलापति-पुणे-रानी कमलापति, 01025-26 दादर-बलिया-दादर एक्सप्रेस स्पेशल, 01027-28 दादर-गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस, 04715-16 बीकानेर-साईंनगर शिर्डी-बीकानेर, 05289-90 मुजफ्फरपुर-पुणे-मुफ्फरपुर एक्सप्रेस, 05326 एलटीटी-गोरखपुर, 12167-68 एलटीटी-वाराणसी-एलटीटी एक्सप्रेस, 15065-66 गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15067-68 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15547-48 रक्सौल-एलटीटी-रक्सौल एक्सप्रेस, 22455-56 साईंनगर शिर्डी-कालका-शिर्डी एक्सप्रेस, 82355-56 पटना-सीएसएमटी-पटना एक्सप्रेस है।


संबंधित समाचार