भोपाल : महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, रेलवे ने भोपाल मंडल से प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनों को आगामी कुछ दिनों के लिए निरस्त कर दिया है। रेलवे ने प्रशासनिक और परिचालन कारणों के चलते यह फैसला लिया हैं। रेलवे ने जिन 16 ट्रेनों को निरस्त किया है। उसमे ग्वालियर-भोपाल एक्सप्रेस, सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों के नाम शामिल है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वो घर से निकलने से पहले ट्रेनों से जुड़ी जानकारी चेक कर ले .... .
इन ट्रेनों को किया गया निरस्त
- ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस (19045 सूरत-छपरा) – 19 फरवरी
- ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस (19046 छपरा-सूरत) – 21 फरवरी
- अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस (19483) – 19 फरवरी
- बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19484) – 21 फरवरी
- क्षिप्रा एक्सप्रेस (22911 इंदौर-हावड़ा) – 18 फरवरी
- क्षिप्रा एक्सप्रेस (22912 हावड़ा-इंदौर) – 20 फरवरी
- दादर-बलिया स्पेशल (01025 दादर-बलिया) – 19 फरवरी
- बलिया-दादर स्पेशल (01026 बलिया-दादर) – 21 फरवरी
- एक्सप्रेस स्पेशल (01027 दादर-गोरखपुर) – 18 फरवरी
- एक्सप्रेस स्पेशल (01028 गोरखपुर-दादर) – 20 फरवरी
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस (11055) – 19 फरवरी
- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (11056) – 21 फरवरी
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस (11059) – 18 फरवरी
- छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (11060) – 20 फरवरी
- आनंद विहार टर्मिनस-रीवा एक्सप्रेस (12428) – 18 व 19 फरवरी
- रीवा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस (12427) – 19 व 20 फरवरी
दो ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट
- ट्रेन संख्या 14115 (डॉ. अंबेडकर नगर-प्रयागराज) – 18 से 27 फरवरी 2025 तक खजुराहो स्टेशन तक जाएगी, यह ट्रेन खजुराहो से प्रयागराज के बीच निरस्त रहेगी।
- ट्रेन संख्या 14116 (प्रयागराज-डॉ. अंबेडकर नगर) – 19 से 28 फरवरी 2025 तक खजुराहो से ही चलेगी। यह ट्रेन प्रयागराज से खजुराहो के बीच निरस्त रहेगी।