होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Railway Waiting Ticket : समर व शादी सीजन खत्म, फिर भी ट्रेनों में चल रही वेटिंग

Railway Waiting Ticket : समर व शादी सीजन खत्म, फिर भी ट्रेनों में चल रही वेटिंग

भोपाल। समर सीजन की छुट्टियां खत्म होने के साथ ही देवशयनी एकादशी के साथ ही शादियों पर भी विराम लग गया है। इसके बाद भी ट्रेनों में भीड़ नहीं थमी है। हालात यह हैं कि प्रमुख मार्गों पर 20 से 25 जुलाई  तक ट्रेनों में 100 के करीब वेटिंग चल रही है। इनमें सबसे अधिक जम्मू, दिल्ली, मुंबई, पुणे,ग्वालियर, इंदौर उज्जैन, जबलपुर व बिलासपुर आदि शहरों के लिए ट्रेनों में वेटिंग देखने है। वहीं यात्री तत्काल टिकट के भरोसे हैं। हालांकि रेलवे ने कुछ रूटों पर समर सीजन में चलाई गई आधा दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनों के फेरे अगस्त व सितंबर तक बढ़ा दिए हैं। इससे यात्रियों को कुछ हद तक राहत मिल सकेगी।  

20 से 30 मिनट में हो रहा तत्काल फुल


रेलवे के जम्मू मार्ग पर यात्रियों की भीड़ का आलम यह है कि पिछले कुछ दिनों से मालवा एक्सप्रेस का तत्काल आरक्षण कोटा सुबह 20 से 30 मिनट में ही फुल हो रहा है। इसी तरह अन्य ट्रेनों में भी तत्काल आरक्षण की यही स्थिति है।

20 से 25 जुलाई तक ट्रेनों की स्थिति

भोपाल से मुंबई की ओर जाने वाली गािड़यों में वेटिंग लिस्ट


गाड़ी का नाम    शयनयान श्रेणी    एसी थर्ड
पंजाब मेल    111 वेटिंग    12वेटिंग
कामायनी एक्सप्रेस    80 वेटिंग    16 वेटिंग
पुष्पक एक्सप्रेस    100 वेटिंग    26 वेटिंग
लखनऊ-एलटीटी    30 वेटिंग    12 वेटिंग
कुशीनगर    45 वेटिंग    12वेटिंग

भोपाल से दिल्ली की ओर जाने वाली गािड़यों की स्थिति


गाड़ी का नाम    शयनयान श्रेणी    एसी थर्ड
छतीसगढ़ एक्सप्रेस    96 वेटिंग    22 वेटिंग
केरला एक्सप्रेस    58 वेटिंग    24 वेटिंग
श्रीधाम एक्सप्रेस    60 वेटिंग    11 वेटिंग

भोपाल से नागपुर जाने वाली गािड़यों की स्थिति


गाड़ी का नाम    शयनयान श्रेणी    एसी थर्ड
एपी एक्सप्रेस    34 वेटिंग    26 वेटिंग
केरला एक्सप्रेस    67 वेटिंग    23 वेटिंग
भोपाल नागपुर एक्सप्रेस    60 वेटिंग    18 वेटिंग

भोपाल से जबलपुर जाने वाली गािड़यों की स्थिति


गाड़ी का नाम    शयनयान श्रेणी    एसी थर्ड
श्रीधाम सुपर फास्ट    47 वेटिंग    10
नर्मदा एक्सप्रेस    38 वेटिंग    16

भोपाल से ग्वालियर जाने वाली गािड़यों की स्थिति


गाड़ी का नाम    शयनयान श्रेणी    एसी थर्ड
केरल एक्सप्रेस    47 वेटिंग    27 वेटिंग
झेलम एक्सप्रेस    89 वेटिंग    22 वेटिंग 


संबंधित समाचार