होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Railway Officer का बेटा UPSC की परीक्षा में असफल हुआ तो सुसाइड नोट लिख किया आत्महत्या, बचाने की कोशिश में पालतू कुत्ते की भी निकली जान 

Railway Officer का बेटा UPSC की परीक्षा में असफल हुआ तो सुसाइड नोट लिख किया आत्महत्या, बचाने की कोशिश में पालतू कुत्ते की भी निकली जान 

Jhansi: झांसी शहर की पंचवटी कॉलोनी में डीआरएम कार्यालय में बजट अनुभाग अधिकारी के इकलौते बेटे ने UPSC परीक्षा में दो बार असफल होने पर रविवार को फंदे पर लटक कर जान दे दी। इस दौरान मालिक को बचाने के लिए पालतू कुत्ता लगातार कोशिश करता रहा। लेकिन, उसे बचा नहीं सका। मालिक की मौत की दुखी में कुत्ते ने चौकी इंचार्ज को भी बुरी तरह काटकर घायल कर दिया।

इसके बाद नगर निगम की टीम किसी तरह कुत्ते को जाल डालकर पकड़ी तब पुलिस घर में घुस सकी. पुलिस को घर में युवक की डायरी मिली जिसमें उसने अपना सपना अधुरा रह जाने की बात लिखी है. घटना के वक़्त मृतक के पिता अपनी पत्नी को लेकर इलाज कराने भोपाल गए थे. 

READ MORE : श्रद्धा मर्डर केस में आफ़ताब के खिलाफ आरोप तय, कोर्ट ने कहा- प्रयाप्त सबूत

पूरा मामला:
नालंदा ओम गार्डन निवासी आनंद अग्निहोत्री डीआरएम कार्यालय में बजट अनुभाग अधिकारी हैं। उनका इकलौता बेटा संभव (25) यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मामा अभिषेक के मुताबिक संभव की मां की कुछ दिनों से तबीयत खराब थी। उनका इलाज कराने आनंद उनको लेकर भोपाल गए थे। संभव घर में अकेला था। इसके बाद रविवार करीब 10 बजे पिता ने संभव को फ़ोन किया लेकिन उसने फ़ोन नहीं उठाया इसके बाद पिता ने पड़ोसियों को घर जाकर देखने कहा वो काफी देर तक घर की घंटी बजाते रहे लेकिन संभव बाहर नहीं निकला. घर में सिर्फ उनके पालतू कुत्ते एलेक्स के भौंकने की आवाज आ रही थी। ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका से सहमे पिता ने पुलिस को सूचना दे दी।

READ MORE: ईडी ने कि 221.5 करोड़ रुपए की कुर्की, IAS रानू साहू और सूर्यकांत तिवारी समेत इनकी संपत्ति कुर्क


संबंधित समाचार