Railway News : भोपाल व रानी कमलापति स्टेशन से अगर आप 23 से 26 जनवरी को पार्सल बुकिंग कराने की सोच रहे तो नहीं कर पाएंगे। दरअसल, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए रेलवे की ओर से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में पार्सल बुकिंग नहीं की जाएगी। ऐसे में 23 जनवरी से राजधानी के दोनों प्रमुख स्टेशन पर बुकिंग नहीं की जाएगी। वहीं, यात्री अपने साथ कोच में कुछ सामान ले जा सकेंगे।
अलर्ट के चलते बंद की जाएगी बुकिंग : आतंकी हमले के अलर्ट के चलते बंद की गई बुकिंग गणतंत्र दिवस के चलते दिल्ली में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर रेलवे की ओर से यह निर्णय लिया है। सुरक्षा की दृष्टि से इस तरह से पार्सल बंद किए जाएंगे। इसमें मुख्य रूप से दिल्ली क्षेत्र यानि नई दिल्ली, दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली सराय रोहिल्ला एवं आदर्श नगर दिल्ली स्टेशन को लेकर किसी भी तरह के पार्सल बुकिंग नहीं की जाएगी।
भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस आज रहेगी निरस्त
उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के सिरस और वनस्थली निवाई स्टेशनों के बीच स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग कार्य के कारण कुछ यात्री गाड़ियों को निरस्त या आंशिक निरस्त किया गया है। इसी के चलते गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 13 जनवरी को निरस्त रहेगी।