होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Railway News : झेलम व शताब्दी एक्सप्रेस घंटों की देरी से पहुंचीं भोपाल

Railway News : झेलम व शताब्दी एक्सप्रेस घंटों की देरी से पहुंचीं भोपाल

भोपाल। इन दिनों मप्र सहित देशभर के विभिन्न राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है। कई जगहों पर रेलवे ट्रैक पर पानी व मिट्टी आने से रेल यातायात पर असर पड़ा है। विगत दिनों पमरे जोन के कटनी-बीना रेलवे सेक्शन के स्लीमनाबाद से डुंडी स्टेशन के बीच भी पानी भर गया था। इसी तरह घोड़ाडोंगरी-इटारसी सेक्शन में बरबतपुर रेलवे स्टेशन माचना नदी पुल के पास अप रेलवे ट्रैक धंस गया। तो वहीं बारिश के चलते भोपाल रेल मंडल के विभिन्न रेलवे पुलों पर नदियों का जलस्तर बढ़ने का खतरा बना है। इस कारण ट्रेनें धीमी गति से चलाई जा रही हैं। इसलिए ट्रेन देरी  चल रही हैं। शुक्रवार को भोपाल आने वाली झेलम दो घंटे,तो शताब्दी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से आई। वहीं एक दर्जन ट्रेनें अपने निधारित समय से लेट पहुंची। इसके चलते यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है।


11078  झेलम एक्सप्रेस 2:00 घंटे देरी से आई।  
12002 शताब्दी एक्सप्रेस 1.35 मिनट देरी से आई
12191 श्रीधाम एक्सप्रेस  0.40 मिनट देरी से आई
 12920 मालवा एक्स.0.50  मिनट देरी से आई
12156 भोपाल एक्स.  0.34  मिनट देरी से आई
12716 सचखंड एक्सप्रेस 0.45  मिनट देरी से आई
14116 प्रयागराज - डा. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस  0.45 घंटे लेट चल रही है।

बरसात के मौसम में नियमित रूप से ट्रैक का निरीक्षण व मेंटेनेंस करें: त्रिपाठी

मंडल के रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी ने शुक्रवार को ग्वालियर-मक्सी रेल खंड और अमृत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित हो रहे शिवपुरी,गुना,ब्यावरा राजगढ़ एवं शाजापुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर  निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ट्रैक की नियमित जांच और मरम्मत सुनिश्चित करें ताकि बरसात के मौसम में किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने सभी स्टेशनों पर स्वच्छता और यात्री सुविधाओं में सुधार के निर्देश भी दिए और पुनर्विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।


संबंधित समाचार