बिलासपुर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का छत्तीसगढ़ दौरा एन वक्त पर रद्द हो गया है। उल्लेखनीय है कि श्री वैष्णव 14 मई को बिलासपुर, कोरबा और अंबिकापुर के दौरे पर आने वाले थे। वे यहां छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान नई ट्रेन का उद्घाटन और अन्य सौगातों की घोषणाएं भी करने वाले थे। इसके अलावा विभागीय अफसरों के साथ कोल ढुलाई पर कई महत्वपूर्ण बैइकें भी वे करने वाले थे। SECR बिलासपुर के CPRO साकेत रंजन ने रेल मंत्री का दौरा कैंसल होने की पुष्टि की है।