नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। ईस्टर्न रेलवे की तरफ से अप्रेंटिस के 3115 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। जिन उम्मीदवारों को दसवीं के साथ आईटीआई डिप्लोमा किया है वे उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आरआरसी की ओर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 27 सितंबर 2023 से शुरू हो गई है।
इस भर्ती के जरिए फीटर, वेल्डर, मैकेनिकल, मशीनिस्ट, कारपेंटर, पेंटर, लाइनमैन, वायरमैन, इलेक्ट्रिशियन आदि पद भरे जाएंगे।
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जायेगा। मेरिट लिस्ट एप्लीकेशन फॉर्म में भरे गए डाटा के अनुसार बनाई जाएगी। जो उम्मीदवार फाइनल मेरिट लिस्ट में चुने जाएंगे, उन्हें पोस्टिंग दी जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://er.indianrailways.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।