दिलीप वर्मा//तिल्दा नेवरा।आज दोपहर तिल्दा रेलवे फाटक लगभग 1 घंटे बंद रहा जिसके चलते फाटक के दोनों तरफ छोटी बड़ी वाहनों की कतारे लग गई, तिल्दा खरोरा मुख्य मार्ग में भी जाम लग गया, डॉक्टर खूबचंद बघेल चौक के पास काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही।
बता दें की तिल्दा रेलवे फाटक से आमजन काफी हलाकान और परेशान हो चुके हैं, आधे घंटे से लेकर एक-एक घंटे तक यह रेलवे फाटक बंद रहता है जब तक 7 से 8 गाड़ियां अप और डॉउन दोनों दिशाओं से नहीं गुजर जाती तब तक यह रेलवे फाटक बंद रहता है, जिसके चलते फाटक के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग जाती है और जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है।
आज दोपहर भी लगभग 1 घंटे तक यह रेलवे फाटक बंद रहा और दोनों तरफ से अप और डॉउन दोनों ही दिशाओं से लगभग 12 गाड़ियों के निकाले जाने के बाद उक्त फाटक को खोला गया ।इसके पहले काफी देर तक फाटक बंद होने की सूचना स्टेशन मास्टर सुमन झा को दी गई , जिसके बाद स्टेशन मास्टर सुमन झा तिल्दा फाटक पहुंचे, आरपीएफ पुलिस को भी सूचना दी गई जहां एक जवान भी तिल्दा फाटक पहुंचे। फिर फाटक खुलवाया गया।
लगभग एक घंटे बाद उक्त रेल्वे फाटक को खोला गया एवं थोड़ी देर बाद पुनः बंद कर दिया गया।साथ ही लोगों ने जमकर बढ़ास निकली। लोगों का कहना था की रोज यहां पर यही स्थिति निर्मित हो रही है। आधे आधे घंटे से अधिक समय तक उक्त रेल्वे फाटक को बंद रखा जाता है।
इधर स्टेशन मास्टर सुमन झा ने कहा कि आजकल कंट्रोलर द्वारा बंद रखा जाता है इसमें हम लोग कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने भी माना कि तिल्दा रेलवे फाटक पर फ्लाई ओवर ब्रिज एवं अंडर ब्रिज का निर्माण अतिशीघ्र आवश्यकता है। स्टेशन मास्टर में कैमरे के सामने आकर कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया।उक्त रेल्वे फाटक पर दोनों ब्रिज की स्वीकृति मिल चुकी है लेकिन निर्माण क्यों नहीं कराया जा रहा यह समझ से परे है।