Railway Budget 2023 : रेलवे बजट को कई सालों से आम बजट में भी शामिल कर लिया गया है. जिससे जुड़ी जानकारियां भी है. रेलवे स्टेशनों से लेकर नै ट्रेनों सहित उनमें दी जाने वाली नै सुविधाओं के बारे में बड़े एलान किये जाते हैं. हम यहाँ रेलवे बजट से जुडी ही ऐसे ही जानकारी दी जाएगी।
वंदे भारत ट्रेनों के लिए 1800 करोड़ रुपये के बजट:
साल 2023 के बजट में वंदे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर वर्जन के लिए 1800 करोड़ रूपए बजट स्वीकृत किए गए हैं. अगले साल देश के अलग-अलग रूटों पर वंदे भारत की 400 ट्रेनें ट्रैक पर उतारी जायेंगी. जिसमें से पहली 200 चेयर कार ट्रेनें होंगी और बाकी स्लीपर वर्जन होंगी. चेयर कार ट्रेन की स्पीड 180 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी। ये कमर्शियल उद्देश्यों के लिए 130 किमी प्रति घंटे की गति से चलेंगी.
READ MORE: कार्टून डोरेमोन ने बचाई 6 साल के बच्चे मुस्तफा की जान,कैसे आइए जानते हैं...
शताब्दी और राजधानी ट्रेनों की जगह लेंगी ये ट्रेनें:
वंदे भारत ट्रेनों के चेयर कार संस्करण धीरे-धीरे शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों की जगह लेंगे और ट्रेन के स्लीपर संस्करण राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों की जगह लेंगे। स्लीपर संस्करण के कोच एल्युमिनियम के बने होंगे।
Latest News Videos देखें: