Rahul-Scindia Meeting : मध्यप्रदेश की गुना लोकसभा से भाजपा सांसद और मोदी सरकार में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राहुल गांधी के बीच अच्छे संबंध रहे है। जब सिंधिया कांग्रेस की राजनीति करते थे तब वे राहुल गांधी के सबसे करीबी नेताओं में से एक थे, लेकिन सिंधिया ने कांग्रेस से बगावत कर और मध्यप्रदेश की सरकार गिराकर बीजेपी का दामन थाम लिया तो सिंधिया राहुल के संबंधों में दरार आ गई थी। राहुल गांधी ने यह तक कह दिया था कि मेरे रहते सिंधिया के लिए कांग्रेस के दरवाजे बंद हो गए हैं।
बीजेपी में जाने के बाद से सिंधिया अपने भाषणों में राहुल गांधी पर हमला बोलने लगे थे, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है। जो बहुत कुछ कहती है। तस्वीर को लेकर कई मायने निकाले भी जाने लगे है। यह तस्वीर है संसद भवन में शत्र के दौरान की। संसद में राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और मल्लिकार्जुन खरगे एक दूसरे का हाथ थामने खड़े हुए है।
सिंधिया ने थामा राहुल का हाथ!
दरसअल, संसद भवन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहली बार आमने- सामने मुलाकात हुई। दोनों नेता चार साल एक-दूसरे के से मिले और हाथ थामा। दोनों हाथ में हाथ रखकर चलते रहे। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह वाकया संसद भवन का है। जब दोनों नेता आमने-सामने आए, तो गर्मजोशी से हाथ मिलाया और कुछ देर तक आपस में बातचीत करते रहे।
चार साल बाद थामा हाथ
इस मुलाकात के दौरान राज्यसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी पास में खड़े थे। इस मुलाकात को लेकर राहुल गांधी और सिंधिया ने कोई टिप्पणी नहीं की है। दोनों नेताओं की बातचीत का ब्यौरा सामने नहीं आया है। साल 2020 में बदले घटनाक्रम के बाद गांधी और सिंधिया की मुलाकात की तस्वीरें सामने नहीं आई थीं। यह पहली बार दोनों की तस्वीरें सामने आई हैं।