होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Radio Sangwari: छत्तीसगढ़ का पहला छत्तीसगढ़ी डिजिटल रेडियो स्टेशन,  'रेडियो संगवारी' सीएम ने किया लांच 

Radio Sangwari: छत्तीसगढ़ का पहला छत्तीसगढ़ी डिजिटल रेडियो स्टेशन,  'रेडियो संगवारी' सीएम ने किया लांच 

Radio Sangwari: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पहला डिजिटल रेडियो स्टेशन रेडियो संगवारी को लांच किया उन्होंने इस मौके पर अतिथियों संगवारी के संस्थापक तथा संचालक सहित पूरी टीम को छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को व्यापक रूप प्रचार-प्रसार की दिशा में एक बेहतर प्रयास बताते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

               मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रेडियो संगवारी के माध्यम से छत्तीसगढ़ी लोककला लोक संस्कृति और गीत-संगीत को आम लोगों तक डिजिटल रेडियो स्टेशन के माध्यम से पहुंचाने के लिए रेडियो संगवारी की स्थापना की गई है मुझे जानकर बहुत खुशी हुई, मुझे बताया गया है कि छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को ऐप के माध्यम से पूरी दुनिया के लोगों तक पहुंचाया जाएगा निश्चित रूप से बहुत ही सराहनीय प्रयास है.

 Radio Sangwari: उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की लुप्त हो रही सांस्कृतिक विविधताओं और कला परंपराओं को नया जीवन देने के लिए यह प्लेटफार्म एकता का दौर माध्यम हो सकता है नए कलाकारों की प्रतिभाओं को भी इसके माध्यम से आसानी से दुनिया के सामने लाया जा सकता है रेडियो की श्रोताओं की आज भी कमी नहीं है अपने नवाचारों और अपनी नई सोच के कारण बहुत से रेडियो स्टेशन आज भी बहुत ही लोकप्रिय हैं मुझे उम्मीद है कि रेडियो संगवारी द्वारा शुरू किया जा रहा डिजिटल रेडियो स्टेशन भी ऐसा ही लोकप्रिय माध्यम बनेगा.

 Radio Sangwari: इस अवसर पर रेडियो संगवारी के संस्थापक राहुल शर्मा तथा सह संस्थापक डॉ हेमंत शर्मा ने बताया कि रेडियो संगवारी को 2G इंटरनेट स्पीड पर भी आराम से सुना जा सकता है कार्यक्रम में प्रोग्राम संचालक मनीष बघेल ने बताया कि गूगल प्ले स्टोर में "Radio Sangwari" लिखकर इसे डाउनलोड किया जा सकता है.

Read More: कल से शुरू हो रहा नया वित्त वर्ष , हो रहे ये जरूरी बदलाव, देखिए पूरी लिस्ट

Watch Latest News Videos: 

 

 


संबंधित समाचार