होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

Python in Truck Engine:  अजगर ने किया ट्रक से सफर , UP से पहुंचा बिहार, बोनट खुलते ही मच गया हंगामा

Python in Truck Engine:  अजगर ने किया ट्रक से सफर , UP से पहुंचा बिहार, बोनट खुलते ही मच गया हंगामा

Python in Truck Engine: हाल ही में एक बेहद अजीब और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि एक विशाल अजगर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से बिहार के नरकटियागंज तक ट्रक के इंजन में छिपकर पहुंच गया। यह बात लोगों के लिए हैरान करने वाली है कि इस अजगर ने 98 किलोमीटर का लंबा सफर बिना ट्रक के ड्राइवर और खलासी को इसका एहसास दिलाए तय किया।


कैसे पता चला?

Python in Truck Engine:  यह खतरनाक घटना तब सामने आई जब ट्रक नरकटियागंज पहुंचा। जैसे ही मजदूरों ने पत्थरों को उतारने के लिए ट्रक का बोनट खोला, उनके होश उड़ गए। अंदर से अजगर की फुफकारने की आवाज सुनकर मजदूर और आसपास खड़े लोग सन्न रह गए। डर के मारे, मजदूरों ने तुरंत ट्रक से दूरी बना ली और वन विभाग को सूचना दी। राहत की बात यह रही कि अजगर ने किसी पर हमला नहीं किया और ड्राइवर सहित सभी लोग सुरक्षित रहे।

यहां देखें वीडियो: 


संबंधित समाचार