PUSHKAR ; अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले की शुरुवात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को की हैं।इस दौरान सीएम गहलोत ने पुष्कर सरोवर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की हैं।
यह भी पढ़ें : नए बॉस बनते ही ट्विटर पर की गईं चार बड़ी बदलाव, एलन मस्क का ताबड़तोड़ एक्शन जारी
राजस्थान की विश्व विख्यात टेम्पल सिटी पुष्कर में अन्तरराष्ट्रीय पुष्कर फेयर का शुभारम्भ हो चूका हैं। मेले के शुभारम्भ के दौरान सीएम गहलोत ने कहा पुष्कर धाम सभी वर्गों की आस्था का केंद्र हैं सभी जाती और धर्मो के लोग यहाँ आते हैं। यहा आने वाले लोगो के लिए वृहद् स्टार पर उत्कृष्ठ और भव्य इंतजाम किये गए हैं।पुष्कर के बाजारों में देशी-विदेशी ट्यूरिष्ट के साथ आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए महिला-पुरुषों व बच्चों की भीड़ दिखी। यहां लगी दुकानों पर जमकर खरीददारी की। पुष्कर के विश्वप्रसिद्ध ब्रह्मामंदिर सहित अन्य मंदिरों में दर्शनों के लिए कतार लगी रही।
यह भी पढ़ें : सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए आज होगी भारत और बांग्लादेश के बीच कांटे की टक्कर
पुष्कर सरोवर में डुबकी लगाकर श्रद्धालुओं ने पुण्य कमाया।रेतीले धोरों पर पर्यटकों ने केमल सफारी का आनन्द लिया।यह पुष्कर मेला दुनिया भर में प्रशिद्ध हैं और 8 नवम्बर तक आयोजित होने वाला हैं। विदेशी पर्यटक यहाँ मेला ग्राउण्ड स्टेज पर कल्चरल परफॉर्मेंस में गीतों व नृत्यों पर जमकर झूमते नजर आते हैं
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड के किंग खान मना रहे आज अपना जन्मदिन, 57 वर्ष के हुए बॉलीवुड के बादशाह