Pt. Ravishankar Shukla University: बीए, बीकॉम, बीएससी समेत अन्य फर्स्ट ईयर के छात्रों के एग्जाम आज गुरुवार से शुरू हो रहे हैं. बच्चों का पहला पेपर पर्यावरण अध्ययन का है. एग्जाम को लेकर पं. रविशंकर की तैयारी पूरी हो चुकी है. स्नातक के फर्स्ट ईयर के पेपर के लिए करीब 50 हज़ार से भी ज्यादा स्टूडेंट शामिल हो रहे हैं. रायपुर समेत अन्य जिलों में करीब 80 केंद्रों में परीक्षाएं आयोजित हो रही है.
बता दें रविशंकर यूनिवर्सिटी कि परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हो गई है, जिसमें पहले से सेकंड व फाइनल कि परीक्षा शुरू हो गई है. और आज से स्नातक के फर्स्ट ईयर की परीक्षा शुरू होगी. अब कुछ दिनों में पीजी के भी परीक्षाएं शुरू हो जाएंगे. फर्स्ट ईयर की पेपर भी 3 पालियों में आयोजित होगी. सुबह 7 बजे बीएससी, और होम साइंस कि परीक्षाएं होनी है.
watch latest news videos: