ANDHERI: 19 अक्टूबर को प्रोड्यूसर कमल किशोर मिश्रा की पत्नी ने अंधेरी की एक रिहायशी बिल्डिंग की पार्किंग में उन्हें दूसरी औरत के साथ कार में बैठे देखा था। जिसके बाद उनकी पत्नी ने उनसे बात करने को पास आ रही थी फिर KISHOR MISHRA भागने की कोशिश में अपनी ही पत्नी को कार से कुचल दिया। इस घटना से पत्नी यास्मीन गंभीर रूप से घायल हो गई हैं उन्हें हाथ पैर और सिर में चोट लगी है. जिसके बाद आरोपी की पत्नी ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें: आज भाई और बहन के अटूट रिश्तों का दिन भाई दूज, आज के दिन बहन देती हैं भाई को गिफ्ट
यास्मीन ने पति किशोर मिश्रा के खिलाफ कराया मामला दर्ज:
YASMIN ने शिकायत दर्ज कराया जिसमें उन्होंने कहा कि '19 अक्टूबर को जब मैं जब घर पहुंची तो मेरा पति अपनी गाड़ी में बैठकर मॉडल आयशा सुप्रिया मेमन के साथ रोमांस कर रहे थे। वो दोनों काफी क्लोज थे। दोनों को साथ में देखते ही मैंने गाड़ी का शीशा खटखटाया और शीशा नीचे करने को कहा कि मुझे कुछ बात करनी है, लेकिन कमल ने मेरी एक नहीं सुनी और गाड़ी मोड़ कर भागने लगे।'
'मैंने गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मुझ पर गाड़ी चढ़ा दी। इस घटना की वजह से मेरे सिर में काफी चोट आई है। कमल ने थोड़ी सी भी इंसानियत नहीं दिखाई। गाड़ी से उतर कर देखा तक नहीं कि मैं जिंदा हूं या मर गई। हमारा 9 साल का रिश्ता है, लेकिन उस इंसान ने 9 सेकंड भी मेरे बारे में नहीं सोचा।'
यह भी पढ़ें: अपने पहले भाषण में खड़गे ने पार्टी में 50 साल से कम उम्र के लोगों को पद देने का किया ऐलान
कमल नई-नई लड़कियों को फंसाते हैं:
यास्मीन ने कहा, 'कमल नई-नई लड़कियों को अपनी मोहब्ब्त के जाल में फंसाते हैं। उन्हें अपनी दौलत के बारे के बताते हैं। लड़कियों के लिए खूब शॉपिंग करते हैं। इस तरह कई लड़कियों की जिंदगी उन्होंने खराब कर दी है। मेरे पास सबूत है कि उन्होंने आयशा सुप्रिया नाम की लड़की से 6 मार्च को चारदीवारी के अंदर शादी भी की थी।' 'आयशा और कमल पति-पत्नी के रूप में साथ में रहने लगे। उसके बाद कमल ने मुझे मारा और "तलाक तलाक तलाक" कहकर मुझे घर से बाहर कर दिया।'
यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे गंदे शख्स अमौ हाजी की 50 साल बाद नाहने से मौत, इन पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनी
यास्मीन ने आगे पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगते हुए खा कि 'इस पूरी घटना की शिकायत मैंने अंबोली पुलिस स्टेशन में करवाई है। हालांकि, अब तक उन्होंने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।'
यह भी पढ़ें: सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं सुझाव, करेंसी पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर छापी जाए: अरविन्द केजरीवाल
One Entertainment Film Productions नाम का प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं कमल किशोर:
कमल किशोर मिश्रा इंडस्ट्री के जाने माने प्रोड्यूसर हैं। वो UP के रहने वाले हैं। उन्होंने 2019 में बॉलीवुड में बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया था। कमल One Entertainment Film Productions नाम का प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं। उन्होंने फिल्म 'फ्लैट नंबर 420', 'शर्मा जी की लग गई','खली बली', 'देहाती डिस्को' जैसी कई फिल्मों को प्रोड्यूस किया है।