होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

मेयर और वार्ड पार्षद के लिए नामांकन खरीदने की प्रक्रिया जारी, दो दिनों में बीके 5 लाख से भी अधिक रुपए के फार्म... 

मेयर और वार्ड पार्षद के लिए नामांकन खरीदने की प्रक्रिया जारी, दो दिनों में बीके 5 लाख से भी अधिक रुपए के फार्म... 

रायपुर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज मेयर और वार्ड पार्षद के लिए नामांकन खरीदने की प्रक्रिया जारी है। इस बीच रायपुर के 70 वार्डो में निकाय चुनाव होना है। जिसके लिए दो दिनों में 9 महापौर और 92 पार्षद पदों के लिए नामांकन फार्म खरीदे गए हैं। इसके अलावा अब तक 5 लाख 85 हजार रुपए के फार्म बिक चुके है। बतादें कि पहले दिन महापौर के लिए  3 और पार्षद पद के 58 फार्म बीके थे। 

नामांकन खरीदने की प्रक्रिया जारी :

वहीं इसके दूसरे दिन महापौर के 12 और 150 पार्षद पद के फार्म प्रत्याशियों के द्वारा खरीदा गया है। सूत्रों के मुताबिक इस बीच रायपुर के 70 वार्डो में निकाय चुनाव होना है। जिसके लिए नामांकन खरीदने की प्रक्रिया  कल यानी 23 जनवरी से शुरू हुई है। इसके नामांकन लेने का अंतिम दिन 28 जनवरी तक रहेगा। 

आप पार्षद प्रत्याशियों का ऐलान :

छत्तीसगढ़ के निकाय चुनाव में इस बार आप पार्टी भी मैदान में है। जिसके लिए आम आदमी पार्टी ने पार्षद प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इस कड़ी में आप ने रायपुर नगर निगम के 8 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। जिसके तहत भक्त माता कर्मा वार्ड से अनीता गुरूदत्त कुर्रे को टिकट मिला है। इमरान खान रवि शंकर शुक्ला वार्ड से पार्षद प्रत्याशी होंगे। वहीं लक्ष्मी शर्मा तात्यापारा वार्ड से प्रत्याशी होंगी। 

राजीव भवन में चला बैठकों का दौर :

निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल कल रात 1 बजे तक राजीव भवन में बैठकों का दौर चला हैं। जहां पर PCC चीफ दीपक बैज देर रात तक बैठक करते रहे। इस बैठक से रायपुर के कई वार्डों में समीकरण बदले है। साथ ही पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर कई नाम पैनल में जुड़े हैं, जिन वार्डों से थोक में नाम आए उसे शार्टलिस्ट किया गया है। जिसके मुताबिक आज भी नामों को शार्टलिस्ट करने के लिए दिनभर बैठकें दौरा जारी रहेगा।  

प्रत्याशी चयन को बीजेपी की बड़ी बैठक :

प्रदेश में प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा की आज बड़ी बैठक है, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में अहम बैठक होगी। चयन समिति, कोर कमिटी के साथ अन्य बैठक भी आज आयोजित की गई है। बैठक में प्रदेश के 5 संभागों के चयन समिति के जिम्मेदार मौजूद रहेंगे। प्रत्याशी चयन के साथ निकाय चुनाव के लिए बनाए अन्य समिति के साथ भी चर्चा होगी।   


संबंधित समाचार