होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

BHOPAL NEWS: राजधानी में कल से थम जाएंगे 1000 बसों के पहिए, बस ऑपरेटर्स के हड़ताल के चलते सभी जिलों के लिए सेवाएं रहेगी बंद

BHOPAL NEWS: राजधानी में कल से थम जाएंगे 1000 बसों के पहिए, बस ऑपरेटर्स के हड़ताल के चलते सभी जिलों के लिए सेवाएं रहेगी बंद

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कल से आगामी दो दिनों तक बस ऑपरेटर्स हड़ताल पर रहेंगे। जिसको लेकर बस ऑपरेटरों ने बसें बंद करने का ऐलान भी कर दिया है। जिसके चलते भोपाल जिले की 1000 और संभाग की 3000 बसें दो दिनों तक नहीं चलेंगी। जिसके चलते बस में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

अस्थाई परमिट पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

दरअसल, मध्यप्रदेश में यात्री बसों के अस्थाई परमिट पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी गई है। इसके विरोध में बस ऑपरेटर सोमवार व मंगलवार को हड़ताल पर रहेंगे। इंदौर, जबलपुर और अन्य जिलों में बसें नहीं चलेंगी। बस ऑपरेटरों का कहना है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो हड़ताल अनिश्चितकालीन हो सकती है। कल से भोपाल के बस स्टैंड नादरा, आईएसबीटी और हलालपुर से बसों का संचालन नहीं होगा।

जानें पूरा मामला 

इस पूरे मामले में  हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने गंभीर टिप्पणी करते हुए कहा था, अस्थायी परमिट देना नियम बन गया है. इससे पूरे सिस्टम में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद की बू आ रही है. यह परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी है कि वे सिस्टम में फैली मनमानी और विसंगतियों को देखें और कार्रवाई करें। 

शहर के इन रूट्स पर चलती हैं बसें

राजधानी भोपाल में 25 रूटों पर कुल 368 बसें चलती हैं। ये बसें शहर के लगभग सभी इलाकों को कवर करती है। चिरायु अस्पताल से लेकर अवधपुरी, अयोध्या बाइपास, न्यू मार्केट, करोंद, मिसरोद, भोजपुर. मंडीडीप, नर्मदापुरम रोड़, कटारा हिल्स, एमपी नगर, बैरागढ़ चीचली, कोलार रोड, बंगरसिया, गांधीनगर, नारियलखेड़ा, रायसेन रोड, लांबाखेड़ा, भौंरी सहित कई अन्य इलाकों बसों का संचालन होता है।


संबंधित समाचार