Prithvi-II: भारत ने मंगलवार 10 जनवरी को पृथ्वी-II बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परिक्षण कर लिया है. इस मिसाइल कि मारक क्षमता लगभग 350 किलोमीटर है. इसकी जानकारी रक्षा मंत्रालय ने देते हुए कहा पृथ्वी- II का सफल परिक्षण प्रक्षेपण 10 जनवरी, 2023 को ओडिशा के तट पर चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज से किया गया है.
India successfully carries out training launch of Prithvi-II ballistic missile
— ANI Digital (@ani_digital) January 10, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/Oocanqb3vp#India #PrithviII #BalisticMissile pic.twitter.com/Eeo6MGi2PZ
READ MORE: नियंत्रण रेखा समीप गहरी खाई में गिर जाने से एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर सहित तीन सैनिक शहीद
रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी:
पृथ्वी-II मिसाइल का सफल ट्रेनिंग लॉन्च की जानकारी रक्षा मंत्रालय ने देते हुए आगे बताया कि Prithvi-II मिसाइल भारत के परमाणु प्रतिरोध का एक अभिन्न अंग रही है. मिसाइल ने उच्च सटीकता के साथ अपने लक्ष्य को भेदा है. 'यूजर ट्रेनिंग लॉन्च' ने मिसाइल के सभी ऑपरेशनल और टेक्निकल पैरामीटर को सफलतापूर्वक मान्य किया.
latest news Videos यहां देखें: