होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Prayagraj Mahakumbh : रेल यात्रियों के लिए चलाई जाएंगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों से होगी संचालित...

Prayagraj Mahakumbh : रेल यात्रियों के लिए चलाई जाएंगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों से होगी संचालित...

रायपुर: प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होगा. जिसके लिए भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है. ये रेल गाड़ियां कुंभ स्पेशल ट्रेन नाम से चलाई जाएंगी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर, बिलासपुर, उसलापुर, रायगढ़, चांपा, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल एवं उमरिया स्टेशनों से यह ट्रेनें गुजरेंगी. जो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, रायपुर, चांपा, उसलापुर, रायगढ़, पेंड्रारोड, शहडोल, अनूपपुर और उमरिया स्टेशनों से होते हुए गुजरेंगी. 

इन तारीखों पर होगी संचालित  :

ट्रेन संख्या 08530 के बारे में जानकारी: ट्रेन संख्या 08530 विशाखपट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय कुम्भ स्पेशल ट्रेन का संचालन कुछ इस प्रकार होगा. यह ट्रेन विशाखापट्टनम से 9, 16 और 23 जनवरी 2025 और 06, 20 और 27 फरवरी 2025 को संचालित होगी. यह हर गुरुवार को रवाना होगी और दूसरे दिन शाम 04.55 बजे रायपुर पहुंचेगी. अगले दिन यह शाम को 4.30 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पहुंचेगी . 


विशाखपट्टनम-गोरखपुर ट्रेन :

कुंभ स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से विशाखपट्टनम से और विशाखापट्टनम से गोरखपुर  के बीच में ही फेरे लगाएगी. विशाखापट्टनम से कुम्भ स्पेशल विशाखपट्टनम-गोरखपुर ट्रेन 05 से 19 जनवरी व 16 फरवरी 2025 रविवार रात 22.20 बजे तक प्रस्थान करेगी . जिसके दूसरे दिन ये ट्रेन रायगढ़ से शहडोल और उमरिया होते हुए गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी. 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशाखपट्टनम एक्सप्रेस :

जानकारी के मुताबिक पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशाखपट्टनम कुम्भ स्पेशल ट्रेन जिसकी ट्रेन संख्या 08529 को  रेलवे ने संचालन को लेकर कई तारीखें निर्धारित की है.जिसके तहत विशाखपट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय कुम्भ स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 08530 का संचालन होगा. यह ट्रेन यह हर गुरुवार को  9, 16 व  23 जनवरी 2025 और 06, 20 व  27 फरवरी 2025 को विशाखापट्टनम से संचालित होगी. जिसेक दूसरे दिन शाम 04.55 बजे के करीब वह रायपुर पहुंचेगी. वहीं अगले दिन ये ट्रेन लगभग शाम  4.30 बजे  करीब  पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पहुंचेगी . 


संबंधित समाचार