
Pravasi Bhartiya Sammelan : मध्य प्रदेश के इंदौर में आज में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन हो रहा है। जिसका आज दूसरा दिन है। इस प्रवासी भारतीय सम्मेलन मे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी हिस्सा लिया है।
READ MORE : यूरोप से आए प्रवासी पक्षियों ने दलपत सागर में लिया बसेरा, बढ़ा रहे है तालाब का सौंदर्य
वे करीब 11 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड हुए। यहां से PM ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर गए है कन्वेंशन सेंटर के ग्रैंड हॉल में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्वागत संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के विजन और मार्गदर्शन से हमें अपने लक्ष्य हासिल करने में सफलता मिलेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, आजादी के अमृत काल में मुझे ऐसा लग रहा है कि मध्यप्रदेश में अमृत वर्षा हो रही है। इंदौर ने अपने दिल के दरवाजे भी खोले हैं और अपने घरों के दरवाजे भी खोले हैं। प्रधानमंत्री के एक-एक मंत्र को मध्यप्रदेश ने साकार करने की कोशिश की है। आज भारत दुनिया को शांति और प्रेम का संदेश दे रहा है। पश्चिमी देश और रूस से अगर कोई कह सकता है तो वे केवल नरेंद्र मोदी जी हैं, जिन्होंने कहा कि युद्ध नहीं, शांति चाहिए।
READ MORE ; फिल्म KGF के रॉकी भाई का आज जन्मदिन, यश के फैन्स को मिला बड़ा सरप्राइज
जिस हॉल में प्रोग्राम हो रहा है, उसमें एंट्री रोके जाने पर CM ने कहा कि हॉल छोटा पड़ गया, लेकिन दिल छोटा नहीं है। देश के प्रधानमंत्री ने इंदौर पहुंचकर गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी को रिसीव किया।आज दोपहर कार्यक्रम के बाद 1 बजे से लंच होगा। इसे PM खुद होस्ट करेंगे। लंच में 102 गेस्ट शामिल होंगे। इनमें गुयाना से राष्ट्रपति सहित 4, सूरीनाम के राष्ट्रपति सहित 5, ऑस्ट्रेलिया से जेनेटा मस्केरेन्हैंस,पनामा से 3, मलेशिया से 2, मॅरीशस से 7, UK से मेयर ऑफ साउथ वॉक सुनील चोपड़ा, 24 पेनलिस्ट और 27 प्रवासी भारतीय सम्मान लेने वाले शामिल होंगे।इनके अलावा केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर, मनसुख मांडविया, वी. मुरलीधरन, मीनाक्षी लेखी, राजकुमार रंजन सिंह, विदेश सचिव विनय क्वात्रा सहित 10 और मप्र से राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद शंकर लालवानी, एसीएस मोहम्मद सुलेमान और दो फ्रेंड्स ऑफ MP के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
latest news Videos यहां देखें: