होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

'प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना उनकी देन, उन्होंने कहा था मैं खरीद फरोख्त पर भरोसा नहीं करता': मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल 

'प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना उनकी देन, उन्होंने कहा था मैं खरीद फरोख्त पर भरोसा नहीं करता': मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल 

रायपुर : भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती जन्म शताब्दी समारोह पर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदर्शनी लगी है. सीएम साय ने अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया. 

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस अवसर पर कहा अटल जी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई जा रही है, छत्तीसगढ़ के लोग उनके ऋणी है. उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया, ग्रामीण क्षेत्र के विकास में अटल जी का बड़ा योगदान है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना उनकी देन है, 50 हजार करोड़ की सड़कें बनवाई. एक वोट से उनकी सरकार गिर गई थी, उन्होंने कहा था मैं खरीद फरोख्त पर भरोसा नहीं करता, सुशासन का बड़ा उदाहरण और कुछ हो नहीं सकता. 

200 एकड़ में विकसित की जाएगी मेडिसिटी:

रायपुर नया रायपुर में मेडिसिटी बनेगी,  200 एकड़ में मेडिसिटी विकसित की जाएगी. सेक्टर 37 में भूमि का चिन्हांकन किया जाएगा. इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा छत्तीसगढ़ को मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में अलग पहचान मिलेगी. फार्मास्यूटिकल हब,मेडिकल हब, मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. मेडिसिटी विकसित करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है,  नया रायपुर में मेडिसिटी निर्माण की योजना है उसको बढ़ाएंगे.

कहीं ना कहीं कुछ कार्यकर्ताओं को ठेस पहुंचती है :

बीजेपी संगठन चुनाव में कई जगहों पर विवाद की स्थिति बनने पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा भाजपा बड़ी पार्टी है बड़ा परिवार है, कहीं ना कहीं कुछ कार्यकर्ताओं को ठेस पहुंचती है. बातचीत करके समाधान हो जाता है. रायपुर नगर निगम में महापौर के कई दावेदार हैं, भाजपा में हर कार्यकर्ताओं की इच्छा का सम्मान किया जाता है. हमारे सभी कार्यकर्ता योग्य होते हैं, पार्टी किसी एक नाम पर सहमति बनाती है. जिसके बाद सारे लोग मिलकर उसको जिताने का काम करते है.

मंत्री मंडल विस्तार पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा यह सीएम का विशेषाधिकार है, जल्द विस्तार होगा ऐसा अनुमान है. आवश्यकता तो है जितना जल्द हो जाए उतना अच्छा है.


संबंधित समाचार