Popular Shopping Platform: ऑनलाइन शोपिंग की दीवानगी लगातार बढती ही जा रही है, क्योकि इसपर सस्ता, और बिना टाइम दिए ही घर बैठे सामान मिल जाता है और पसंद नहीं आता तो वापस करो और पैसे वापस लो. इसी सब रीज़न से अलग अलग ई-कॉमर्स साइट चलायें जा रहे जैसे Flipkart,Amazon, Meesho लेकिन इन सभी में आजकल कौनसा प्लेटफार्म ज्यादा चल रहा सस्ता सुंदर और टिकाऊ कौनसा है यह सब जानने के लिए आगे पढ़ें.
READ MORE:आज भारतीय नौसेना दिवस, जानें क्यों कब कैसे हुई इसकी शुरुआत, पढ़ें पूरी खबर...
Meesho पर अच्छे दामों पर मिल रहें हैं Quality Products:
अभी ऑनलाइन शोपिंग के नाम पर Meesho ही छाया हुआ है यहां सस्ता सुंदर और टिकाऊ सामान मिल रहा है, जो सामान मार्किट में 500 से ₹600 के बीच बिक रहा है, ठीक वहीं सामान इस प्लेटफार्म पर आपको ₹100 से लेकर ₹200 के बीच मिल जाएगा. यहाँ प्राइज तो कम रहती ही है साथ ही साथ फ्री डिलीवरी ऑफर की जाती है.
सामान सस्ता होने का रीज़न:
दरअसल, इस प्लेटफार्म पर जो भी प्रोडक्ट्स बेचे जाते हैं वह सीधे सेलर्स द्वारा ग्राहकों को भिजवाया जाता है. इस वजह से इसकी कीमत काफी कम रहती है और quality भी जबरदस्त रहती है. दुसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी अच्छी quality के सामान होते हैं पर उनके रेट मीशो से थोडा अधिक होता है.
यहां हम किसी प्लेटफार्म का पब्लिशिंग नहीं कर रहे बस आपको एक अच्छी पॉपुलर शोपिंग वेबसाइट के बारे में बता जिससे आपकी मदद हो सके.