होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई : अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, दो वाहन सहित 34 किलो का माल जब्त...

पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई : अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, दो वाहन सहित 34 किलो का माल जब्त...

पेंड्रा। प्रदेश के गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाई की है. दरअसल इस बीच उन्होंने तीन अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को भारी मात्र में गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 3 तस्करों को लग्जरी स्विफ्ट डिजायर कार से गांजा तस्करी की है. इस बीच विभगा की टीम ने एक स्विफ्ट डिजायर कार, बुलेरो वाहन और  34 किलो गांजा जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक पेंड्रा थाना क्षेत्र स्थित धनपुर ग्राम के समीप पुलिस को गांजा तस्करी की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर महुंची और घेराबंदी कर रानी तालाब के पास तीन गांजा तस्करों को पकड़ा था. 

फरार आरोपियों की तलाश जारी:

इस दौरान पुलिस ने 34 किलो गांजा और स्विफ्ट डिजायर कार सहित पायलटिंग में लगे बोलेरो वाहन को जब्त का लिया है. सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए तस्कर मध्य प्रदेश के निवासी है, जिनका नाम रामेश्वर अहिरवार, होमेन्द्र सिंह और काशेखर कुमार पाल बताया जा रहा है. इस संदर्भ पुलिस प्रकरण के तहत अवैध गांजा परिवहन करने वालों आरोपियों को और उसके सहयोगियों पर NDPS एक्ट के धारा 20 बी व 29 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.  
 


संबंधित समाचार