रायगढ़: प्रदेश के रायगढ़ जिले से एक खबर सामने आई है. जहां पर शहर के तीन कबाड़ गोदामों पर पुलिस ने की छापेमारी की है. इस बीच उन्होंने स्क्रैप और आयरन पैलेट लोडेड 11 वाहन को यहां से जब्त किया गया है. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी की गोदामों में अवैध रूप से स्क्रैप और खनिज पदार्थों का भंडारण हो रहा है. जिसके बाद एक्शन लेते हुए पुलिस ने देर शाम कोतवाली और जूटमिल थाना क्षेत्र के तीन कबाड़ गोदामों पर छापेमारी कर भंडारण जब्त कर लिया है.
ये कार्रवाई रायगढ़ के उड़ीसा रोड स्थित गढ़उमरिया, इंदिरा नगर जोगीडीपा और ग्राम लाखा के कबाड़ गोदामों पर की गई है. जानकारी के मुताबिक जूटमिल पुलिस ने 10 वाहनों से 200 टन कबाड़ को कब्जे में लिया ये पूरी कार्यवाई एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देश पर हुई है. बतादें कि उड़ीसा रोड के गढ़उमरिया स्थित कबाड़ गोदाम में मिले दो प्राइवेट गार्ड कबाड़ का धंधा करते थे. जिसका नाम नाजिम बताया जा रहा है। इन्होंने कबाड़ गोदामों में अवैध रूप से स्क्रैप और खनिज पदार्थों का भंडारण किया था. हालांकि अब पुलिस ने यहां के सभी भंडारण जब्त कर किया है.