होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Police caught on making reels : अपराधिक किस्म से रील बनाकर युवा कर रहे सोशल मीडिया पर अपलोड, थाने लेकर आई पुलिस ने उतारा नशा

Police caught on making reels : अपराधिक किस्म से रील बनाकर युवा कर रहे सोशल मीडिया पर अपलोड, थाने लेकर आई पुलिस ने उतारा नशा

Police caught on making reels :  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कुछ युवाओं द्वाराअपराधिक किस्म का रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे थे जिसको रायपुर पुलिस ने पकड़कर समझाइस दी है। और उस युवक का पुलिस ने एक विडियो भी बनाया है।

READ MORE : गोमती रिवरफ्रंट पर खेलते समय नदी में गिरा बच्चा, NDRF की टीम लगातार चला रही सर्च अभियान

रायपुर के कुछ युवा सोशल मीडिया पर गुंडों के तरह विडियो में खुद को डॉन माफिया जैसे हरकते करते हुए दिख रहे थे। इन अआरोपी युवाओं ने इंस्टाग्राम पर डॉन, किंग, फाइटर किंग, गैंगस्टर के नामों से आईडी बना रखी है। और इनके पास से पुलिस ने हथियार और पिस्टल बरामद किया गया है।और इन युवाओं को समझा कर छोड़ दिया गया है। पुलिस ने इन युवाओं का एक मीम के अंदाज में विडियो बना रखा है जिसमे पहले हिस्से में बदमाशों ने माफ़ी मांगी है और दुसरे पार्ट में उन्होंने कहा है रुको जरा सब्र करो।   

Watch Latest News Videos: 

   


संबंधित समाचार