होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

दोपहिया वाहनों में अमानक साइलेंसर लगाने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, बुलेट चालकों में मची खलबली

दोपहिया वाहनों में अमानक साइलेंसर लगाने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, बुलेट चालकों में मची खलबली

रिपोर्टर नौशाद अहमद, सूरजपुर। सुरजपुर जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र में अब अमानक साइलेंसर लगाकर बुलेट चलाने वालों का खैर नही है। थाना प्रभारी ने ऐसे बाइकर्स के ऊपर कार्यवाही किया है। आम लोग ऐसे बाइकर्स से बहुत परेशान हो गए थे। ऐसे में आज प्रभारी ने ऐसे बुलेट में अमानक साइलेंसर लगे थे उसे निकलवाकर तोड़वाया। इस पुलिसिया कार्यवाही से बुलेट चालको में खलबली मची हुई है। 

बुलेट बाइक में अमानक साइलेंसर लगाकर तेज आवाज के जरिये लोगों को परेशान करने वाले बुलेट चालको के खिलाफ पुलिसिया अभियान जारी है। बिश्रामपुर पुलिस ने ऐसे बुलेट चालको को सबक सिखाने नवाचार किया है। बुलेट में शॉट पंजाब अमानक साइलेंसर लगाकर वातावरण प्रदूषित कर रहे बुलेट वाहनों को थाना ले जाकर चालक से ही अमानक साइलेंसर खुलवा कर तोड़वाया जा रहा है। वहीं पुलिस बुलेट चालको को दुबारा अमानक साइलेंसर लगाने पर कार्यवाही करने की बात भी कह रही है। पुलिस ने अभियान चलाकर 48 बुलेट चालको पर ऐसी कार्यवाही की है।

अलरिक लकड़ा, टीआई बिश्रामपुर


संबंधित समाचार