रिपोर्टर - संदीप करिहार
बिलासपुर। बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र के लोफ़ंदी गांव में जहरीली शराब सेवन करने से 7 लोगों की मौत हो गई और कई ग्रामीणों की हालत गंभीर है। इस मामले में कांग्रेस ने जांच दल का गठन किया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा विधायक दिलीप लहरिया के संयोजकत्व में 6 सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया है जिसमे मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, डीसीसी ग्रामीण विजय केशरवानी, पूर्व विधायक बिल्हा सियाराम कौशिक, पूर्व विधायक तखतपुर रश्मि सिंह एवं बेलतरा के पूर्व विधायक प्रत्याशी राजेंद्र डब्बू साहू इसमें शामिल है।