PM on karnataka tour : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कर्णाटक दौरे पर रहेंगे यहां पीएम शिवमोग्गा में 3,600 करोड़ रुपए और बेलगावी 2,700 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाएं का उद्धाटन और शिलान्यास करेंगे। शिवमोग्गा में पीएम हाल ही में बने एयरपोर्ट का उद्धाटन करेंगे।
READ MORE : मेघालय और नगालैंड में सुबह 7 बजे से शुरू हुआ विधानसभा चुनाव के लिए मतदान, 2 मार्च को आएगा परिणाम
जिसे करीब 450 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। यहां हर घंटे 300 पैसेंजर्स के ठहरने का इंतजाम किया गया है। यह एयरपोर्ट मलनाड क्षेत्र के शिवमोग्गा और अन्य पड़ोसी इलाकों की कनेक्टिविटी और पहुंच को बेहतर करेगा। इस एयरपोर्ट की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट के स्ट्रक्चर को कमल के फूल का आकार दिया गया है। PMO की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी शिवमोग्गा में 3,600 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्धाघन और शिलान्यास करेंगे। पीएम सुबह करीब 11:45 बजे शिवमोग्गा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां पहले भी एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे, इसके बाद एयरपोर्ट देश को समर्पित कर देंगे।
READ MORE : 30 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची, पुलिस और ग्रामीणों के मदद से नैंसी को बाहर निकालने की कोशिश जारी
इसके अलावा पीएम मोदी शिवमोग्गा में दो रेल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें शिवमोग्गा-शिकारीपुरा-रानेबेन्नूर नई रेलवे लाइन और कोटेगंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो शामिल हैं। शिवमोग्गा-शिकारीपुरा-रानेबेन्नूर रेलवे लाइन 990 करोड़ रुपए की लागत से विकसित की जाएगी। यह बेंगलुरु-मुंबई मेनलाइन के साथ मलनाड क्षेत्र को एडवांस कनेक्टिविटी देगी। वहीं, शिवमोग्गा शहर में कोटेगंगुरु रेलवे कोचिंग डिपो को 100 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से डिवेलप किया जाएगा। जिससे शिवमोग्गा से नई ट्रेनों का परिचालन शुरू करने में मदद मिल सके।
watch latest News Video: