PM Narendra Modi ने राजधानी दिल्ली से जयपुर जानें वाले लोगों को खास तोहफा दिए हैं. प्रधानमंत्री ने Delhi Mumbai Expressway के 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट फेज का उद्घाटन किया। इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली से जयपुर की यात्रा का समय 5 घंटे से घटकर लगभग दो घंटे हो जाएगा।
10 लाख करोड़ की व्यवस्था सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए: मोदी
इस मौके पर पीएम ने कहा कि दुनिया में ऐसे अनेक अध्ययन है, जो बताते हैं कि इंफ्रास्ट्रक्चर में लगाई गई राशि जमीन पर कई गुना असर दिखाती है, केंद्र सरकार पिछले 9 साल से इस पर भारी भरकम खर्च कर रही है। इस साल हमने 10 लाख करोड़ की व्यवस्था सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए की है। यह 2014 की तुलना में 5 गुना ज्यादा है। इससे राजस्थान को बहुत बड़ा लाभ होने वाला है।
PM Modi inaugurates the Delhi-Dausa-Lalsot section of the Delhi-Mumbai Expressway and lays foundation stone road projects worth more than Rs. 18,100 crores in Dausa, Rajasthan pic.twitter.com/580iAKf0fd
— ANI (@ANI) February 12, 2023
READ MORE: देश में 13 राज्यों के राज्यपालों का हुआ फेरबदल, जानिए किन्हें मिली किस राज्य की कमान
लम्बी दूरी वाला देश का पहला एक्सप्रेसवे :
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की लंबाई 1,386 किमी है, जिसे 98,000 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा. इतनी लम्बी दूरी का देश का पहला एक्सप्रेसवे होगा। इससे दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा की दूरी 12% कम हो जाएगी और यात्रा का समय 50% घट जायेगा पहले जो 24 घंटे का वक्त लगता था वो अब 12 घंटे हो जायेगा.
#दिल्ली_मुंबई_एक्सप्रेस_वे पर ऑप्टिकल फाइबर केबल, पाइपलाईन, सौर ऊर्जा एवं वाटर हार्वेस्टिंग के लिए विशेष प्रावधान !#BuildingTheNation #Delhi_Mumbai_Express_Way #PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/UNTcgk9G0E
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 12, 2023
READ MORE: आज महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, ये हो सकती है प्लेइंग-11 टीम
Latest News Video देखें: