होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

PM MODI आज भारत की G-20 अध्यक्षता के Logo Theme और Website का करेंगे अनावरण, यह भारत के लिए गर्व की बात 

PM MODI आज भारत की G-20 अध्यक्षता के Logo Theme और Website का करेंगे अनावरण, यह भारत के लिए गर्व की बात 

PM modi आज 8 नवम्बर को भारत के G-20 की अध्यक्षता के Logo Theme और Website का अनावरण करेंगे, यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने दिया है उन्होंने कहा कि G-20 की अध्यक्षता भारत को अंतराष्ट्रिय महत्त्व के महत्वपूर्ण मुद्दों पर वैश्विक agenda में सहयोग करने का यह अनूठा अवसर प्रदान करेगी। 
भारत 1 दिसंबर से Indonesia से G-20 की अध्यक्षता करेगा। इस शिखर सम्मेलन का आयोजन 15-16 नवम्बर को इंडोनेशिया के बाली में किया जाएगा, इस सम्मलेन में pm modi समेत अन्य देशों के शीर्ष नेता शामिल होंगे। 

READ MORE: FEVER होने पर सोना क्यों जरूरी , समझें नींद से IMMUNITY का कनेक्शन
आज शाम 4:30 बजे करेंगे लॉन्च: 
प्रधानमंत्री Narendra Modi आज यानि मंगलवार 8 नवम्बर को शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भारत की G-20 अध्यक्षता के  Logo Theme और Website को launch करेंगे। इस दौरान देशभर में 32 विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित लगभग 200 बैठकें आयोजित करेगा। 

READ MORE:  भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर रूस दौरे पर, रुसी विदेश मंत्री से करेंगे मुलाकात
1 दिसम्बर से G20 की अध्यक्षता करेगा भारत : 
भारत 1 दिसम्बर से Indonesia से G20 की अध्यक्षता करेगा, G20 का मतलब 20 देशों का समूह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक सरकारी ( government ) मंच है. इन देशों में Canada, China, France, Germany,India, Indonesia, Italy, Japan, Republic of Korea,Argentina, Australia, Brazil,Mexico, Russia, Saudi Arabia, South Africa,Turkey, UK, US और European Union (EU) शामिल है. जो वैश्विक Gross Domestic Product का लगभग 85%, वैश्विक व्यापार का 75% से अधिक और विश्व की लगभग दो- तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्व करता है. 


संबंधित समाचार