होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP NEWS : GIS की तैयारी लगभग पूरी, MODI सवा तो SHAH डेढ़ घंटे रहेंगे कार्यक्रम में शामिल, 5 होंगे इंटरनेशनल सेशन

MP NEWS : GIS की तैयारी लगभग पूरी, MODI सवा तो SHAH डेढ़ घंटे रहेंगे कार्यक्रम में शामिल, 5 होंगे इंटरनेशनल सेशन

भोपाल : मध्यप्रदेश में 24 और 25 फरवरी को होने जा रहे ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। समिट में जहां 30 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। तो वही समिट में भारतीय कम्पनियों के 200 से अधिक चेयरमैन आएंगे। जिनकी सुरक्षा और रहने के लिए शहरभर में खास इंतजाम किये गए है। बता दें कि पीएम मोदी 24 फरवरी को सुबह 10 बजे समिट का शुभारम्भ करंगे। इस दौरान ग्लोबल साउथ, लैटिन अमेरिका, कैरेबियन देशों के सेशन भी होंगे। 

समिट MP के लिए मील का पत्थर साबित होगी

बता दें कि GIS में पीएम मोदी जहां सवा तो वही अमित शाह डेढ़ घंटे कर्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही समिट में पांच इंटरनेशनल सेशन होंगे। VVIP मोमेंट को देखते हुए शहरभर में ब्लू बुक के जरिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है। इसके साथ ही विदेशी मेहमानों के आगमन को देखते हुए भोपाल शहर को पूरी तरह से दुल्हन की तरह सजाया दिया गया है। दो दिवसीय होने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट कार्यक्रम को देखते हुए नगर निगम और पीडब्ल्यूडी ने मिलकर शहर को संवारने में करीबन 12 करोड़ रुपए खर्च कर दिए है। इस समिट से मध्य प्रदेश में कई उद्योग आने की संभावना जताई जा रही है। अगर ऐसा होता है तो विकास के मामले में ये समिट मील का पत्थर साबित होगी। 

25 फरवरी को अमित शाह आएंगे भोपाल 

बता दें कि कार्यक्रम के आखिरी दिन केंद्रीय मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को दोपहर 4:30 से 6 बजे तक समिट में शामिल रहेंगे। इस समिट में शामिल होने के लिए दुनिया भर से 2000 से ज्यादा बड़े-बड़े उद्योगपति मध्य प्रदेश आएंगे। 2 दिन के समिट में 15 हजार से ज्यादा इन्वेस्टर्स शामिल होंगे। इस साल का पहला ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट भोपाल में होने जा रहा है। 

जानें कहां और कितने रूपए हुए खर्च 

अधिकारियों ने बताया कि "करीब 84 लाख की लागत से नगर निगम सिविल स्ट्रक्चर वर्क, पेटिंग और अलग-अलग इलाकों में सौंदर्यीकरण किया गया है। करीब 3 करोड़ की लागत से दीवारों पर कलात्मक चित्रकारी की गई है. जबकि शहर में होने वाली लाइटिंग पर करीब पौने 4 करोड़ रुपए खर्च होंगे. लगभग 92 लाख की लागत से सड़कों के लैम्प पोस्ट, चौराहों सहित कॉर्नर और पार्कों के बाहर लाइटिंग की गई. इसी तरह लगभग 1 करोड़ 40 लाख की लागत से लाइटिंग, 1 करोड़ 35 लाख की लागत से सरकारी इमारतों पर फसाड लाइटिंग भी की जाएगी। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग लगभग 2 करोड़ की लागत से शहर की रोड पर सरफेस रिनेवल करेगा. लगभग 40 रुपए लाख से आरसीसी निर्माण, ड्रेनेज, सेंट्रल वर्ज, फुटपाथ, पेबर ब्लॉक, पेंटिंग, रोटरी का रिनोवेशन आदि सिविल वर्क होंगे. वहीं लगभग 50 लाख से पीडब्ल्यूडी राज भवन इलाके में फुटपाथ सहित डिवाईडर की मरम्मत की गई है। 


 


संबंधित समाचार