होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

पीएम मोदी ने 13 राज्यों में किया स्वीकृत जल प्रदाय योजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण और भूमिपूजन 

पीएम मोदी ने 13 राज्यों में किया स्वीकृत जल प्रदाय योजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण और भूमिपूजन 

नौशाद अहमद// सूरजपुर- गांधी जयंती पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर सूरजपुर के भटगांव नगर पंचायत क्षेत्र में जल प्रदाय योजना की आधारशिला रखी. नई दिल्ली के विज्ञान भवन से अमृत मिशन के अंतर्गत 13 राज्यों में स्वीकृत जल प्रदाय योजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया. इसी कड़ी में भटगांव में जल प्रदाय योजना की स्वीकृति मिली. 

प्रति व्यक्ति 135 लीटर प्रतिदिन पेयजल होगा उपलब्ध : 

बता दें कि 56 करोड़ 78 लाख रुपए की लागत से महान नदी के गोंदा एनीकट में इंटेकवेल का निर्माण कर पेयजल भटगांव क्षेत्र के लोगों तक बड़ी आसानी से पहुंचाया जा सकेगा. जहां वर्तमान में भटगांव शहर में प्रति व्यक्ति 49 लीटर जल प्रतिदिन उपलब्ध हो रहा है, वहीं इस परियोजना के बाद प्रति व्यक्ति 135 लीटर प्रतिदिन पेयजल उपलब्ध हो सकेगा.


संबंधित समाचार