होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

PM Modi ने संसद का विशेष सत्र शुरू होने से पहले कहा: 'ये सेशन छोटा मगर ऐतिहासिक फैसलों वाला होगा'

PM Modi ने संसद का विशेष सत्र शुरू होने से पहले कहा: 'ये सेशन छोटा मगर ऐतिहासिक फैसलों वाला होगा'

Delhi: केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। जिसका आज पहला दिन है. विशेष सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी संसद भवन पहुंचकर मीडिया से बातचीत में बोले ये सत्र छोटा है लेकिन समय के लिहाज से बड़ा है।इस सत्र में बहुत से ऐतिहासिक फैसले ले सकते हैं. 

विशेष सत्र का आयोजन नए संसद भवन में होगा. संसद में कई बिल पेश होने के कयास लगाए जा रहे हैं. सत्र के दौरान 5 बैठकें होंगी. जिसमें चार बिलों पर चर्चा के साथ ही अन्य बिल भी पेश किए जा सकते है.19 सितंबर को नए संसद भवन में फोटो सेशन कार्यक्रम होगा. उसके बाद 11 बजे सेंट्रल हॉल में एक समारोह का आयोजन होगा. 20 सितंबर से नए संसद भवन में कामकाज शुरू होगा.

संसद सत्र में जिन चार बिलों पर चर्चा होगी - 
मुख्य चुनाव आयुक्त का चयन, अधिवक्ता संशोधन बिल, पोस्ट ऑफिस बिल और प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियोडिकल बिल शामिल है. सरकार के सभी मंत्रियों को सदन की कार्यवाही में मौजूद रहने के निर्देश जारी किए गए हैं.


संबंधित समाचार