PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र आज 29 जनवरी को साल 2023 का पहला मन की बात कर रहे हैं. अपने 97वां एपिसोड के जरिये देश को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी देशवासियों को न्यू इंडिया के बारे में बता रहे हैं. साथ ही देश के विकास के लिए अपने विचारों को भी साझा कर रहे हैं.
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अनेक पहलुओं की तारीफ हो रही है. उन्होंने कहा कि जैसलमेर से पुल्कित ने लिखा है कि परेड के कर्तव्य पथ का निर्माण करने वालों श्रमिकों को देखकर उन्हें काफी खुशी हुई.
आदिवासी भाषाओं पर काम करने वालो को मिली पद्म पुरस्कार:
मन की बात में पीएम मोदी ने बताया कि आदिवासी भाषाओं जैसे टोटो, हो, कुई, कुवी और मांडा पर काम करने वाले कई महान हस्तियों को पद्म पुरस्कार से सम्म्मानित किया जा रहा है. यह सभी के लिए गर्व की बात है. इस बार जारवा और ओंगे आदिवासियों के साथ काम करने वालों को पुरस्कृत किया गया है.
READ MORE: शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस की जगह लेंगी वंदे भारत ट्रेन की ये संस्करण
'भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र':
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और हम भारतियों को इस बात का गर्व भी है कि हमारा देश लोकतंत्र की जननी भी है. लोकतंत्र हमारी रगो हमारी संस्कृति में है. जो सदियों से हमारे कामकाज का भी एक अभिन्न हिस्स्सा रहा है. स्वभाव से हम एक लोकतांत्रिक समाज हैं.
READ MORE: 'जो भारत का खाता है वो हिंदू, फिर मुझे लोग क्यों नहीं कहते?: केरल राजयपाल
Latest News Videos देखें: