MP News : धन तेरस के दिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मप्र को स्वास्थ्य से जुड़ी कई सौगातें दीं। इसमें तीन मेडिकल कॉलेज और पांच नर्सिंग कॉलेज का लोकार्पण मुख्य रूप से शामिल है। जानकारी अनुसार नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने मप्र के तीन नए मेडिकल कॉलेज मंदसौर, नीमच और सिवनी का वर्चअल लोकार्पण किया। इस मौके पर मप्र के सीएम डॉ. मोहन यादव खुद मंदसौर में मौजूद रहे।
तीन नए मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण
इसी के साथ पांच नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन भी पीएम मोदी ने किया। कार्यक्रम के दौरान मप्र के सीएम डॉ. मोहन यादव ने मप्र के आयुष विभाग द्वारा चयनित नए आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए। पीएम मोदी ने धनतेरस के दिन कुल 12 हजार करोड़ रुपए से अधिक की स्वास्थ्य योजनाओं का लोकार्पण किया। मंदसौर में उपस्थित रहे सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि तीन नए मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत से मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। इन सभी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 100-100 सीटें हैं। जिससे भविष्य में मप्र में चिकित्सकों की कमी दूर होगी। वहीं, नर्सिंग कॉलेजों की शुरुआत से मध्य प्रदेश में नर्सों की किल्लत भी दूरी होगी। सीएम मोहन यादव ने 525 नए आयुर्वेद अधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी देंगे।
इंदौर को 300 बेड के अस्पताल की सौगात
इंदौर के नंदानगर क्षेत्र में 330 करोड़ की लागत से ईएसआईसी अस्पताल बनकर तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसका वर्चुअली लोकार्पण कर इसकी सौगात शहरवासियों को दी। इस बड़े अस्पताल के बनने से कर्मचारियों को काफी सहूलियत होगी। बता दें कि वर्तमान में 300 बेड का ईएसआईसी अस्पताल संचालित हो रहा है। पुरानी इमारत के 300 बेड को अस्पताल के लोकार्पण के बाद नई इमारत में शिफ्ट किया गया। भविष्य में ईएसआईसी अस्पताल में 200 बेड और बढ़ाकर अस्पताल क बेड क्षमता को 500 तक किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने धार जिले के पीथमपुर में बनने वाले 100 बिस्तरों वाले कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल का शिलान्यास किया।