रायपुर: छत्तीसगढ़ में शहरी क्षेत्र के हितग्राही को बड़ी सौगात मिलेगी. दरअसल डिप्टी सीएम साव आज मुंगेली दौर पर रहेंगे. इस बीच वह प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 हितग्राही सर्वेक्षण का शुभारंभ करेंगे. जिसके तहत राज्य के शहरी आवासहीनों को पक्का आवास मिलेगा. इसके साथ ही 189 नगरीय निकायों में हेल्पडेस्क के साथ ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा दी जाएंगी.
आवासहीनों को मिलेगा आवास:
इस कड़ी में आज डिप्टी सीएम साव दोपहर ढाई बजे के करीब मुंगेली के स्वामी आत्मानंद स्कूल में एक शुभारंभ कार्यक्रम में करेंगे. जानकारी के मुताबिक राज्य के शहरी आवासहीनों को इस योजना के माध्यम से पक्का आवास मिलेगा. वहीं हेल्पडेस्क के साथ 189 नगरीय निकायों में ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा मिलेगी. बतादें कि पिछले 11 माह में 49,834 आवास पूर्ण किए गए हैं. जिसके तहत EWS, LIG, MIG वर्ग के लोगों को योजना का लाभ मिलेगा.