होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Person leaking documents arrested : अमेरिका में रूस-यूक्रेन जंग के सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स लीक करने व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Person leaking documents arrested : अमेरिका में रूस-यूक्रेन जंग के सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स लीक करने व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Person leaking documents arrested :  संयुक्त राष्ट्र अमेंरिका में कुछ दिनों पहले रूस-यूक्रेन के युद्ध के दस्तावेज लिक हुआ था। और दस्तावेज लिक करने वाले आरोपी को अमेरिकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अमेरिका के मिलिट्री बेस में कार्यरत था। न्यूयॉर्क टाइम्स से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी जैक टेक्सीरा 21 वर्ष का है। और अमेरिका के किसी मिलिट्री बेस में कार्यरत था। ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (FBI)  को सुचना हुआ था की दस्तावेजों को लीक करने वाला अमेरिका का है और किसी मिलिट्री बेस में काम करता है जिसके बाद ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन की टीम  ने 2 दिनों से जैक टेक्सीरा पर अपनी नजर बना के रखे हुए थे। और गुरुवार को जैक टेक्सीरा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी ने इन दस्तावेजों को सबसे पहले सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म- डिस्कॉर्ड के चैटरूम 'ठग शेकर सेंट्रल' में ये फाइल्स साझा की थीं। (FBI) को आरोपी जैक के घर से कई तरह के हथियार मिले है।

READ MORE :  पिछले 24 घंटे से देशभर में कोरोना का संक्रमण 11 हजार पार, अंतिम दौर पर कोरोना महामारी

और उसके डिस्कॉर्ड प्लेटफॉर्म पर अपना नाम ओरिजनल गैंगस्टर (OG) रखा हुआ था। जैक ने 25 लोगों के एक चैटरूम में दावा किया था कि उसके पास सरकार से जुड़े ऐसे सीक्रेट्स हैं जो वो आम जनता से साझा नहीं करती। चैटरूम में मौजूद एक मेंबर ने FBI को बताया कि ग्रुप के युवा सदस्यों OG के मैसेज को बारिकी से पढ़ने की कोशिश करते थे। वो कई महीनों तक एक-एक करके ये दस्तावेज शेयर करता था। इनमें से ज्यादातर सरकारी ट्रांस्क्रिप्ट्स होती थीं। अब 15 तारीख को जैक को बोस्टन की कोर्ट में पेश किया जायेगा।

  Watch Latest News Video: 

https://www.youtube.com/channel/UCXhvhfX8B1_K6bwHnPogepw/


संबंधित समाचार