होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

पीसीसी चीफ बैज जाएंगे दिल्ली : AICC के वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात, नई नियुक्तियों और कांग्रेस प्रवेश को लेकर होगी चर्चा...

पीसीसी चीफ बैज जाएंगे दिल्ली : AICC के वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात, नई नियुक्तियों और कांग्रेस प्रवेश को लेकर होगी चर्चा...

रायपुर : छत्तीसगढ़ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज आज दिल्ली जाएंगे। जहां पर  AICC के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। इससे पहले वह आज विरोध में प्रदर्शन में शामिल होंगे। ये प्रदर्शन राजधानी के गांधी मैदान स्थित कांग्रेस भवन से मुख्यमंत्री निवास तक किया जाएगा। जिसमें दीपक बैज के साथ युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कार्यकर्ता और यूथ कांग्रेस भी शामिल होंगे। 

प्रदर्शन में उठाएंगे ये मुद्दा :

इसके साथ ही 10 हजार से अधिक कार्यकर्ता यहां पर शामिल होंगे। गांधी मैदान में सभा के बाद युवा कांग्रेसी सीएम हाउस का घेराव करेंगे। और नशा जैसे मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करेंगे। शिक्षकों की भर्ती अपराध, महंगाई, महंगी बिजली दरें और नशा जैसे मुद्दा उठाएंगे। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गांधी मैदान से लेकर आकाशवाणी चौक तक रोकने की व्यवस्था की है, और CM हाउस जाने वाले चौक चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई है। 

 वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात :

जिसके बाद पीसीसी चीफ बैज आज शाम 6 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां वे AICC के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान नई नियुक्तियों और कांग्रेस प्रवेश को लेकर चर्चा होगी। इसके अलावा संगठन विस्तार को लेकर नामों की सूची पर भी चर्चा करेंगे।  

घरवापसी की तैयारी में पूर्व CM का परिवार:

छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों एक बड़ी चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में तीसरी ताकत बनकर उभरी छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी की पार्टी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का कांग्रेस में विलय हो सकता है। 2018 में पांच सीटें जीतने वाली JCCJ पार्टी 2023 के विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई। अब, एक साल बाद ऐसी परिस्थितियां बन रही हैं, जिनमें पार्टी का कांग्रेस में विलय हो सकता है और अजीत जोगी का परिवार भी अब घरवापसी कर सकता है। पार्टी की सुप्रीमो रेणु जोगी ने इसके लिए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने पार्टी का विलय कांग्रेस में करने की इच्छा जताई है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी इस मामले में जल्द ही महत्वपूर्ण फैसला ले सकती है।


संबंधित समाचार