रायपुर : छत्तीसगढ़ में इन दिनों निकाय चुनाव की तैयारी पूरी हो गई है। वहीं आज प्रदेश में आचार सहित भी जारी कर दी जाएगी। ऐसे में निकाय चुनाव की घोषणा से पहले कांग्रेस आज बड़ी बैठक शुरु हो गई है। कांग्रेस विधायकों की बैठक राजीव भवन में हो रही है। इस दौरान PCC चीफ दीपक बैज विधायकों की बैठक ले रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इस बीच चुनाव की रणनीति और प्रत्याशी चयन के मापदंड पर चर्चा हो रही है।
कांग्रेस विधायकों की बैठक :
इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पूर्व CM भूपेश बघेल भी मौजूद हैं। इसके अलावा 20 से अधिक विधायक बैठक में शामिल हुए है, और कांग्रेस के सहप्रभारी विजय जांगिड़, ज़रिता लैतफलांग सहित एस शंपथ कुमार भी यहां पर मौजूद हैं।