Pawan Khera Arrested: दिल्ली एयरपोर्ट से असं पुलिस ने पवन खेडा को गिरफ्तार किया, इस मामले को लेकर कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट पहुंची. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केश को रद्द कराने के लिए हाई कोर्ट जाएं हम हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत के लिए कह देंगे. साथ ही कोर्ट ने सभी केस एक जगह ट्रांसफर करने की मांग पर यूपी और असम पुलिस को नोटिस जारी किया है.
क्या कुछ हुआ सुप्रीम कोर्ट में:
वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में कहा कि पवन खेडा को असम में दर्ज केस में हिरासत में लिया गया है. पुरे देश में केस दर्ज किए जा रहे हैं, इस मामले को चीफ जस्टिस DY Chandrachud जस्टिस एम आर शाह और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की बेंच ने सुना. इस दौरान चीफ जस्टिस ने पूछा कि पवन खेडा कौन है? मनु सिंघवी ने बताया कि वे एक कांग्रेस प्रवक्ता हैं उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जो वो खुद नहीं कहता, इसके बाद चीफ जस्टिस ने पूछा यह बयान क्या है? इस पर सिंघवी ने कहा कि बयान जैसा भी हो. गिरफ्तारी का मामला नहीं बनता.
कोर्ट ने पूछा- बयान क्या था?
चीफ जस्टिस ने एक बार फिर पूछा बयान क्या था? जिसके बाद सिंघवी ने कहा ये कहा था कि मैं कन्फ्यूज हो जाता हूं कि नरेंद्र दामोदर दास मोदी हैं या गौतम दास. उन्होंने बाद में अपनी गलती के लिए खेद भी जताया था. उन्होंने कहा था कि गलती से कह दिया था. उन्होंने आगे कहा कि लखनऊ और वाराणसी की FIR 20 फरवरी को की गई थी जबकि असं में 23 फरवरी को ये सभी मामले एक साथ जोड़े जाने का अनुरोध कर रहा हूं पवन खेडा को रिहा किया जाये वे जाँच में पूरी सहयोग करेंगे.
READ MORE:
Watch Latest News Video: