Patwari Sangh Morcha: राजधानी रायपुर में राजस्व पटवारी संघ 8 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिन का धरना प्रदर्शन करेंगे। पटवारी संघ ने सरकार के खिलाफ यह मोर्चा नवा रायपुर धरना स्थल तूता में रखा है। इससे पहले भी अपनी मांगों को लेकर संघ विरोध कर चुका है। लेकिन सरकार इनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही। इसलिए एक बार फिर राजस्व पटवारी संघ ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
इन मांगों पर अड़ा राजस्व पटवारी संघ...
आपको बता दें, काफी वक्त से वेतन में बढ़ोतरी नहीं की गई है और वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति भी नहीं दी गई। इसके अलावा संघ का कहना है कि पटवारी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक किया जाए, मुख्यालय निवास की बाध्यता खत्म हो और बिना विभागीय जांच के एफआईआर न हो।