होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

passenger's arbitrariness : अमेरिकन एयरलाइन्स विमान में यात्री ने की इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश, क्रू मेंबर पर किया हमला

passenger's arbitrariness : अमेरिकन एयरलाइन्स विमान में यात्री ने की इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश, क्रू मेंबर पर किया हमला

passenger's arbitrariness :   अमेरिकन एयरलाइन्स में एक बार एंजिल्स से बोस्टन जा रही फ्लाइट में एक यात्री ने इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की। जब क्रू मेंबर ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने हमला कर दिया।

READ MORE : होली के रंग को भंग करेगी हल्की बूंदाबादी, राजधानी लखनऊ में चलेंगी तेज हवाएं

लॉस एंजिल्स से बोस्टन जा रही फ्लाइट में एक यात्री ने इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की। यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट में फ्रेंसिस्को सेवेरो टोरेस (33 साल) ने लैंडिंग से करीब 45 मिनट पहले ही फर्स्ट क्लास और कोच सेक्शन के बीच मौजूद इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश की। तभी क्रू को कॉकपिट में इसका अलर्ट मिला। इसके बाद एक फ्लाइट अटेंडेट जांच के लिए इमरजेंसी गेट के पास पहुंचा।

READ MORE : नकली नोट के कारोबारी ने पत्नी की हत्या के राज छिपाने के लिए रची झूठी कहानी, किसी दूसरे लड़के के साथ भागने की फैलाई अफवाह

वहां उसे दरवाजे का हैंडल पूरी तरह से बंद नहीं था और उसका इमरजेंसी स्लाइड भी हटा दिया गया था। टोरेस से पूछताछ के बाद अटेंडेट ने कैप्टन से फ्लाइट को जल्द से जल्द लैंड करने को कहा। इसी दौरान टोरेस ने टूटी चम्मच से अटेंडेट पर हमला कर दिया। उसने गर्दन पर 3 बार वार किया। क्रू मेंबर्स और पैसेंजर्स की मदद से टोरेस को काबू में किया गया। इसके बाद फ्लाइट बोस्टन एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हुई, जहां टोरेस को गिरफ्तार कर लिया गया।

Watch Latest News Video: 

 


संबंधित समाचार