Parliament session: राजधानी दिल्ली में आज संसद शीतकालीन सत्र का 14 वां दिन है। वहीं इस बीच संविधान के 75 साल पूरे होने पर लोकसभा में विशेष चर्चा हो रही है। इस कड़ी में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी बहस की शुरुआत की है। वहीं दूसरी ओर विपक्ष से नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा जवाब देते हुए लोकसभा में अपना पहला भाषण देंगी।
संविधान दिवस पर चर्चा :
इसके साथ ही राज्यसभा में उधर कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा मच गया है। दरअसल अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने विपक्ष पर हमला बोला है। इस बीच उन्होंने कहा कि 'मैं किसान का बेटा हूं, और मैं झुकने वाला नहीं। आपको बतादें कि आज संविधान के 75 साल पूरे हो गए हैं। संसद में संविधान दिवस पर विशेष चर्चा हो रही है।
सत्ता पक्ष-विपक्ष को मिलेंगे इतने घंटे का समय :
जहां पर संसद में बात रखने के लिए सत्ता पक्ष-विपक्ष को 6-6 घंटे के समय मिलेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस- BJP ने सांसदों की व्हिप जारी किया है। वहीं सत्ता पक्ष की ओर से दोपहर 12 बजे इस बहस की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की है। इसके बाद सदन में वायनाड की सांसद चर्चा के दौरान अपनी पहली स्पीच देंगी। इसके अलावा चर्चा का समापन भाषण प्रधानमंत्री मोदी 14 दिसंबर को देंगे।
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh initiates the debate on the Constitution in the Lok Sabha
He says, "...We the people of India adopted the Constitution on 26 November 1949...I heartily congratulate this House and all the citizens of the country on the occasion of… pic.twitter.com/m4VtTfVv1G
— ANI (@ANI) December 13, 2024