उज्जैन : मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी लगातार बढ़ती जा रही है। आए दिन लोकायुक्त की टीम रिश्वतखोरों को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर रही है। इसी कड़ी में आज EOW की टीम ने पंचायत सचिव भरत लाल चौधरी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। फरयादी की शिकायत कर लोकायुक्त ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया।
प्लाट देने के नाम पर मांगे थे रुपये
रिश्वतखोरी का यह पूरा मामला उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील की ग्राम पंचायत खडोतिया का है। जहां आरोपी पंचायत सचिव भरत लाल चौधरी ने फरयादी रामचन्द चंद्रवंशी से प्लाट देने के नाम पर पैसों की मांग की थी। जिसकी शिकायत उसने कर दी। जिसके बाद आरोप सिद्ध होने पर EOW ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। EOW की टीम आरोपी से मामले में पूछताछ कर रही है।